Mn Love Story is a registered unit under Manvi Ditansh Foundation, which as a MSME Registered Organization. We provide Free Anthologies & Competitions.
Writer's Introduction:
इनका नाम कलमकार है ये उत्तराखंड के रहने वाले है , मगर मेरठ में रह रहे हैं ! इनको लिखना और पढ़ना पसंद है! इन्होने 990+ अन्थोलॉजी में सेह लेखक के रूप में काम किया है और 750+ सम्मान पत्र जीते है! इनको लिखना और पड़ना पसंद है!इनकी रूचि लिखने में है!इनको कर्म पर विश्वास है फल से ज्यादा! इन्होने 22 पुस्तक में भाग लिया है सह लेखक के रूप में जो रिकॉर्ड के लिए गयी है!
Insta : Kalamkaar51
Write-up:
सिर्फ नाम नहीं kalamkaar
लिखना पहले आता नहीं था!
लिखते हैं कैसे ये पता नहीं था!
शब्दो का कैसे करते हैं,इस्तेमाल कविता बनाने में इसकी मुझे समझ नहीं थी!
बतानेवाले और सही रास्ता दिखानेवाला मेरे साथ कोई नहीं था!
लिखता था वो ही जो मुझे लगता सही था!
सुनता था रेपर को और गाने उसको गुनगुनाता था!
लिखना मुझे तब भी नहीं आता था!
सुना फिर कुणाल वर्मा सर को लिखना मैंने शुरू किया था!
था तो लॉक डाउन में करने को कुछ नहीं, मैं सिर्फ लिखता था!
पन्ने ही पन्ने कॉपी के रोज़ भरता था!
कुणाल वर्मा सर को सुनकर हर दिन शयारी लिखने की कोशिश करता था!
होती अगर त्रुटिया तो दीदी देखकर सही कर देती और मैं सीखता था!
डाट देती त्रुटियों पर और प्रशंसा नहीं करती मेरी तो मायूस नहीं होती थी!
और अच्छा लिखने की कोशिश करता था!
मेहनत हर दिन मैं अच्छे से अच्छा लिखने की मैं करता था!
लिखता था खुदसे अपना किसी का चोरी नहीं करते था!
योर क्वोट में अकाउंट बनाकर एक दिन 25 शयारी +कविता +2लाइनर मिलाकर लिखता था!
कभी शब्द नहीं आते तो चित्र देखकर लिखना मैं शुरू करता था!
कभी नहीं रुकता था हर दिन मैं लिखता था!
नाम जो रखा था कलमकार उसकी गरिमा बनाये रखने के लिए रोज़ में लिखता था!
नाम तो रख लिया कलमकार पर सोचता था क्या सही में मैं हु कलमकार!
हुआ जब ज्ञान शब्दो का लिखने में निखर और आ गया था!
राइम नहीं होती थी जो वो भी होनी शुरू हो गयी थी!
राइटिंग कम्युनिटी में वाह वही मिलनी शुरू हो गयी थी!
मिलते थे जब सम्मान पत्र तो खुशी दोगुनी हो जाती थी लगता था फिर के हु मैं कलमकार!
करता हु मेहनत शब्द हैं मेरे असरदार!
हैं ये 12 महीने की मेहनत आज जो हु और सिर्फ नाम नहीं हैं कलमकार!
Team
Manvi Ditansh Publication
Gmail :- manviditanshpublication@gmail.com
Instagram :- @manvi_ditansh_publication
@mn_love_story_