Listen

Description

Mn Love Story is a registered unit under Manvi Ditansh Foundation, which as a MSME Registered Organization. We provide Free Anthologies & Competitions.



Writer's Introduction:

Shubhangi Taneja is a passionate teacher. Her passion is writing, her genre includes love, sadness, breakup, humanity and emotional senses.



Write-up:

परिवार



मेरा परिवार त्योहार मनाने जैसी खुशी है,



मेरा परिवार अकेले से सात तक का सफर है,



जो छोटे से भी ना छूटे ऐसा एक बंधन है,



एक नी स्वार्थ और  पावन से जुड़ाव है,



हमेशा जो मेरी हर मुसीबत में साथ खड़ा है ऐसा कन्धा है,



जो मेरी हँसी में अपनी खुशी ढूंढ़ऐ ऐसा है मेरा परिवार,



मुझे हर हालत में अपनाएं ऐसा भावनात्मक है मेरा परिवार,



जो मुझे शांति से शोर तक चुलबुलापन दिखाएं ऐसा है मेरा परिवार,



जिनके नाम से मैं हूँ ऐसा मान है मेरा परिवार,



जिसके पाने के लिए कुछ भी करना पड़े ऐसा अटूट बंधन है,



जो सारे एहसासों से ऊपर हो ऐसा प्यार का रिश्ता है मेरा मेरे परिवार से।







जिंदगी का दोहराया



जिंदगी कैसे दोहरा में फंस गयी है ना कोई रास्ता नजर आता है और ना ही कोई मंजिल समझ आती हैं,



कुछ गई है जिंदगी कुछ मायूसी है हमारी खुशी,



क्यों दोहराया आया जब हर किसी को बराबर चाहा प्यार हो या परिवार,



फिर क्यों चुनने का अवसर आया जब सबको शिद्दत से चाहा,



क्यों ये दोहराया जाता नहीं क्यों मुझे आप कुछ भाता नहीं क्यों जिंदगी उदासी लगती है क्यों हर रात बेवफा सी लगती है,



क्यों किसी राह को चुना जब किसी एक राह पर चलना नहीं दोनों राहा मेरी जिंदगी की मंजिल है जो किसी एक को चुनने को क्यों कहा?



फिर जिंदगी बेहाल करूँ  किसी राहा को चुनने से अच्छा हैं अकेले ही जीदगी  गुजार लू।



Team

Manvi Ditansh Publication

Gmail :- manviditanshpublication@gmail.com

Instagram :- @manvi_ditansh_publication

@mn_love_story_