Listen

Description

Manvi Ditansh Publication

Presents



SPEAK UP INDIA 🔊

Our community is featuring writer's audios on Asia's Top Platforms (Spotify, Amazon Prime Music, Ganna App, Jio Savaan, Instagram, YouTube, Etc.. )



Contact: 9770546937 📱

(If you are Interested)





Writer's Introduction:

Name - Soniya Sharma

Belong to Haryana

B.Sc. 1st year non medical student



Write-up:

आँखों मे मैं भी कुछ ख्वाब सजाए घूम रही हूँ,

पूरा करना हैं उनको ये राग बुने घूम रही हूँ।

होगा मेरा भी सपना सच ये एक दीया जलाए घूमती हूँ।



मैं एक बेटी हूँ, तितली की तरह उड़ती हूँ,

अपने घर में मैं चिड़िया की तरह चहचाती हूँ।

चाहती हूँ जो कुछ भी,

पल भर में वो पाती हूँ,

हाँ, बेटी हूँ ना मैं...

अपनी हर ज़िद पूरी करवाती हूँ।



पापा कहते हैं की मैं बड़ी हो गई हूँ,

अब हाथ पीले करने हैं मेरे।

मैं आऊँगी घर तुम्हारे,

छोड़कर वो प्यारी- सी दुनिया पापा की,

पर जरा ये तो बताओ कि...

क्या बहू से पहले बेटी बनकर

राज दिलों पे तुम्हारे कर पाऊँगी...?



हाँ, मैं बेटी हूँ

अपनी हर ज़िद पूरी करवाती हूँ।

सुनो...

माँ ने मुझे हर सपने पूरे करने के लिए साथ अपना दिया हैं,

एक ख्वाइश ये भी हैं कि...

जब अपनी पहचान बनाऊँ ससुराल में,

तो मुझे पिंजरे में कैद तुम मत करना।

ये वादा हैं कि मैं तुम्हारे माता- पिता को अपना समझूँगी,

और उनको उनकी अपनी बेटी की तरह लाड करूँगी।

पर जरा ये तो बताओ कि...

ससुराल में अपने

क्या बहू से पहले बेटी बनकर तुम्हारे

राज दिलों पे कर पाऊँगी...?



हाँ, बेटी हूँ,

अपनी हर ज़िद पूरी करवाती हूँ।

ये बात मैं शान से कहती हूँ,

क्योंकि अपने माता- पिता की राज दुलारी हूँ।

पर जरा ये तो बताओ कि...

ये शान मैं यही छोड़ जाऊँगी या...

ससुराल में भी

बहू से पहले बेटी बनकर तुम्हारे

राज दिलों पे कर पाऊंगी...?



Team

Manvi Ditansh Publication

Gmail :- manviditanshpublication@gmail.com

Instagram :- @manvi_ditansh_publication

@mn_love_story_