मंज़िल हो दूर तो थोड़ा ठहर जाना अच्छा है रास्ते में मिले राहगीरों से मिलना मिलाना अच्छा है अपनी कहानियां सुनाना और उनकी कहानियां सुनना अच्छा है पक्षियों का चहचहाना खेतों का लहलहाना अच्छा है थक हार कर अपनी प्यास बुझाना अच्छा है गालिब की शायरी गुनगनाना अच्छा है पहली बारिश में भीग जाना अच्छा है नए रास्तों से गुजर जाना अच्छा है हरी भरी वादियों में खो जाना अच्छा है ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर गिरकर संभल जाना अच्छा है नई साँसें भर के फिर आगे बढ़ जाना अच्छा है मंज़िल हो दूर तो थोड़ा ठहर जाना अच्छा है