Listen

Description

इंसान का चेहरा उसके दिल का आईना होता है. जो दिल में है वो चेहरे पर नुमाया हुए बग़ैर नहीं रह पाता. और अगर उस चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए तो कहने ही क्या. किसी ने ख़ूब कहा है 'मुस्कुराहट चेहरे का नूर है.'

कभी-कभी इंसान का दर्द भी मुस्कुराहट बन कर चेहरे पर आ जाता है, तो कभी यही मुस्कुराहट किसी की खुशी की वजह बन जाती है. एक बच्चे की मुस्कुराहट हमारी सारी चिंताओं को कुछ पलों के लिए दूर कर देती है.

A human face is a mirror of his heart. The one who is in the heart cannot remain without a face. And what to say if a smile comes on that face. Someone has said well, 'Smile is the face of Sharpness'. Sometimes a person's pain also comes on the face as a smile, sometimes this smile becomes a reason for someone's happiness. A child's smile removes all our worries for a few moments.