आचार विचार और सुविचार | Conduct Ideas and Considerations | शरीर को सुरुचि भोजन और आत्मा को सुविचार पुष्ट बनाता है। जैसे अनुचित आहार से शरीर बिगड़ता है ठीक इसी प्रकार से अनुचित विचार से मन और आत्मा दूषित हो जाते है। अभिव्यक्ति आपके आचार विचार और व्यवहार, चरित्र - चिंतन , अध्ययन , अनुभव और संस्कारो का परिचय है।