Listen

Description

आखिरी सफ़र| Last Ride | इस कहानी के प्रस्तुतकर्ता है प्रतिलिपि , लेखक है आकाशदीप |  पति-पत्नी का संबंध एक ऐसा अटूट संबंध है जिस संबंध पर तन, मन, धन सबकुछ न्यौछार हो जाता है। यह संबंध है प्रेम का, ये संबंध है उस रिश्ते का जिसे हम दिल और आत्मा से स्वीकार करते हैं। यह वो संबंध है जिसके लिए हम अपने जीवन का सबकुछ एक-दूसरे पर न्यौछावर कर देते हैं।ये कहानी संवेदना से भरे इंसान की है , पश्चाताप की है। दांपत्य जीवन में एक दूसरे को समझने के जीवन जीने की प्रेरणा देती है। केवल काम और पैसा सबकुछ नहीं होता , उसमे  प्यार की फुहारभी होनी चाहिए।  भावो के स्पदन  को भी समझने का समय देना चाहिए। 

The relationship between husband and wife is such an unbreakable relationship on which body, mind, money and everything gets invited. This is the relationship of love, this is the relationship that we accept with heart and soul. This is the relationship for which we sacrifice everything in our lives to each other. This story is about a person full of compassion, of remorse. In married life, it gives inspiration to live life by understanding each other. Only work and money is not everything, it should be filled with love. Time should be given to understand the mood of the emotions.