Sawan Ke Jhule Pade Tum Chale Aao | सावन के झूले पड़े तुम चले आओ। एक छोटासा एहसास भरा गीतों का गुलदस्ता आपके सामने पेश कर रहा हूँ , आशा करता हूँ आपको पसंद आएगा। धन्यवाद | सुबह-सुबह दरवाजे पर दस्तक हुई. उनींदी आखों से दरवाजा खोला तो हैरान रह गई. उम्मीदों भरी टोकरी में यादों के सिलसिले…हरियाली में डूबी पूरी कायनात, तन ही नहीं मन को भी भिगोती बूंदों की सौगात लिये जो शख्स खड़ा था उसका चेहरा जाना-पहचाना तो बिलकुल भी नहीं लगा. लेकिन ये जो भी था, न जाने क्यों मुझे अच्छा लग रहा था। https://pratibhakatiyar.wordpress.com/2009/07/07/%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87/ I am presenting a small bouquet of songs filled with feelings, I hope you will like it. thanks | with due credit to Kya Mujhe Pyaar Hai - Unplugged Cover! Vicky Singh! Woh Lamhe | Saawan Ke Jhoole Pade ! Samir & Dipalee Date's sing beautiful monsoon melody composed by R.D. Burman