Sirf Khud Ke Prati Jawabdehi Baniye | सिर्फ खुद के प्रति जवाबदेह बनिए , 4 लोगों के प्रति नहीं" नमस्कार दोस्तों , आजकी कहानी है खुश कैसे रहा जा सकता है। सच्ची ख़ुशी क्या है। आजकल लोÛों के पास पहले से ज्यादा सुविधा,ं हैं लेकिन बावजूूद इसके किसी के पास पल भर की खुशी नहीं है। हर ,क आदमी खुशी की तलाश में है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी ,प्पल के को-फाउंडर स्टीव वोज्नियाक ने अपने खुश करने का राज दुनिया के सामने शेयर किया है। स्टीव वोज्नियाक का कहना है कि जिंदÛी में खुश रहने के लि, पैसों से ज्यादा जिंदÛी जीने का तरीका मायने रखता है।