सुकरात और आइना | Sukrat Aur Aieena | Talk to the Heart में आपका हार्दिक स्वागत है। व्यक्तित्व का निखार बाहर से नहीं भीतर से होता है। पर आजकल हम सब बाहर ही अपना सारा ध्यान केंद्रित किये रहते है। इसके कारण ही हमारी वैयक्तिक चेतना विकसित नहीं हो पाती है। और हम वैश्विक चेतना में जीते रहते है।