What is Digital Marketing|डिजिटल मार्केटिंग (हिंदी )Great Graphics welcomes you | Namskar dosto डिजिटल मार्केटिंग को समझने से पहले मार्केटिंग क्या हैं ये समझना होगा,
मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया(एक्टिविटी है) हैं जो ग्रुप ऑफ़ कस्टमर के बिच में होती हैं, प्रोडक्ट और सर्विसेज को अलग अलग माध्यम के द्वारा promot किया जाता हैं। मार्केटिंग के अलग अलग तरीके हैं जैसे रेडियो , टेलीविज़न , न्यूज़ पेपर इत्यादि इसके अलावा , हमे ग्राहकोकि ज़रूरतों को समझना पड़ेगा। उसके अनुसार हमें अपनी उत्पाद को बढ़ाना और आगे लेजाना होता हैं। उत्पाद को उस सम्बंधित ग्राहकों तक पहुचाये जिसकी उन्हें तलाश हैं। अगर हम हमारे ग्राहकों और उसकी ज़रूरतों तक पहुंच पाते हैं तो हम अच्छी तरह मार्केटिंग कर पाते हैं। एक कंपनी को ये जानना ज़रूरी होता हैं की वो सिर्फ इतना ना जाने की उसके ग्राहक को क्या नहीं मिला ? पर ये भी जाने की उसे क्या मिल रहा हैं ? तभी वो कंपनी मार्किट में टिक सकती हैं।
आज डिजिटल मार्केटिंग ने मार्किट का पूरा हुलिया ही बदल दिया। । सिर्फ अच्छी प्रोडक्ट और सर्विसेज ही पर्याप्त नहीं हैं। ये भी जानना ज़रूरी है