Listen

Description

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर का नाम Stolen Device Protection है, जो iOS 17.3 के लेटेस्ट अपडेट के तहत मिलेगा. Stolen Device Protection फीचर की मदद से यूजर्स अपने हैंडसेट को चोरी और गुम होने से बचा सकता है. इस फीचर से आईफोन मे मौजूद सेंसटिव डेटा भी सेफ रहेगा.