स्टोरीटेल ओरिजिनल की नई पेशकश `तबाही `सबको काफी पसंद आ रही है. इसके ऐसा क्या जो, जो यह `तबाही` सुननेमें अच्छी लग रही है…. संकेत म्हात्रे के साथ इस चटपटी गपशप में सामने आती है लेखिका शिखा और कलाकार सुमित कौल से तबाही की निर्मिती के साथ जुडी सोच और कुछ खास यादें.