क्या आपको पता है कि विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'पटाखा' हिंदी के प्रसिद्ध कहानीकार चरण सिंह पथिक की कहानी 'दो बहनें' पर बनी है? इस बातचीत में चरण सिंह बता रहे हैं वह रोमांचक यात्रा जो तब शुरू हुई जब विशाल भारद्वाज ने उनसे कहा कि वे जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल में उन्हें ढूँढ रहे थे.
स्टोरीटेल पर 'सरकार 3' के संवाद लिखने वाली रामकुमार सिंह की आवाज़ में सुनिये 'दो बहनें':