यह पोडकास्ट इस मायने में ख़ास है कि इसमें कोई 'मेहमान' नहीं है. स्टोरीटेल इंडिया परिवार की सदस्य सुरोमिता रॉय जो अंग्रेज़ी, बांग्ला, हिंदी तीनों में ओरिजिनल सीरीज़ लिखवाने का काम करती हैं, [अंग्रेज़ी और बांग्ला में वो प्रकाशित पुस्तकें ऑडियो के लिए सेलेक्ट करने का काम भी करती हैं] इस बातचीत में हमसे शेयर कर रही हैं कोलकाता से मुंबई तक का अपना सफ़र, फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव और सबसे ज़रूरी वह सब जो इन तीन भाषाओं में हमारे लिए ऑडियो ओरिजिनल लिखने की तमन्ना रखने वालों के लिए ख़ास काम का है.
आप हमारे साथ ज़रूर साझा करें कि आपको 'बोलती किताबें' कैसा लग रहा है और आप इसमें क्या सुनना पसंद करेंगे? email:
support@storytel.inस्टोरीटेल सब्सक्राइब करने के लिए
यहाँ जाएँ.