मेरा नाम पंकज है. इंस्टाग्राम हैंडल है - @meranaam_pankaj एक्टर Writer हूँ. अब एक नया खिलौना मिला है. बेरुजगार भारतीय था फिर वही करने का फैसला किया जो नौकरी छोड़ते हुए किया था. आप मुझे याद करें मैं हाज़िर हो जाऊंगा. बस लंच में परांठे साथ खाने होंगे. यही है पंजाबी पॉडकास्ट और मैं.