Listen

Description

मेरे श्रोताओं को में यहां पर ये बतादेना चाहूंगी की इस अध्याय में 15 और 16 अध्याय दोनो ही शामिल है और आइए अब जानते है की इस अध्याय में हमे क्या क्या देखने को मिलेगा तो सबसे पहले मनोरमा का पकड़ा जाना तब संभव होगा जब वो अपने मकसद में कामयाब हो जायेगी । क्योंकि वो कमलिनी किशोरी को मार देगी और यही फिर एक बार आप मायारानी को और माधवी को हाथ मिला कर साजिश रचते हुए देखेंगे।