Listen

Description

उपन्यास के इस भाग में आपको इन्द्र जीत सिंह की शादी किशोरी और आनंदसिंह की शादी कामिनी के साथ होते देखेंगे। और शादी की तैयारी की केफियत तो देखने ही लायक है। परन्तु इनकी सुहागरात पर एक ऐसी घटना हुई जिसने इंदरजीत का बुरा हाल कर दिया क्योंकि सुबह इंदरजीत ने जाना की जिसके साथ वो सोए थे वो किशोरी नही कमलिनी है अब क्या होगा?