उपन्यास के इस भाग में आपको इन्द्र जीत सिंह की शादी किशोरी और आनंदसिंह की शादी कामिनी के साथ होते देखेंगे। और शादी की तैयारी की केफियत तो देखने ही लायक है। परन्तु इनकी सुहागरात पर एक ऐसी घटना हुई जिसने इंदरजीत का बुरा हाल कर दिया क्योंकि सुबह इंदरजीत ने जाना की जिसके साथ वो सोए थे वो किशोरी नही कमलिनी है अब क्या होगा?