इस भाग में आप जानेंगे की किस तरह राजा दिग्विजय सिंह ने लालच वश राजा वीरेन्द्र सिंह को और उनके साथियों को न केवल कैद किया बल्कि उन्हें मारने का भी आदेश दे दिया । परंतु किस प्रकार वे वहा से भाग निकले ये तो आपको सुन कर ही जानना पड़ेगा । इसके साथ ही अजीतसिंह की लाश को देखकर भैरो सिंह और तारा सिंह ने क्या फैसला लिया ये भी आपको इसी भाग में पता चलेगा।