शब्दों में श्री कृष्ण 'ओंकार' क्यों हैं?
भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कई गूढ़ बातें बताई हैं जिनमें से कुछ बातें 'शब्दों' से जुड़ी हुई हैं। भारतीय सभ्यता के प्रारंभ से ही कुछ शब्दों एवं ध्वनियों का काफी महत्व रहा है। ओंकार ऐसी ही एक ध्वनि है। शास्त्रों में इसके सौ से भी अधिक अर्थ दिए गए हैं। भगवान् श्री कृष्ण ने गीता में कहा है,यज्ञों में मैं जप यज्ञ हूँ एवं शब्दों में ओंकार हूँ। आखिर लाखों, करोड़ो शब्दों के समूह से भगवान् ने इस छोटे से शब्द को ही क्यों चुना। आखिर वो कौन सी शक्ति है इस शब्द में जो इसे भगवान् का प्रिये बनाती है?
Why the single syllable ‘Om’ is dear to Lord Krishna?
The divine song of God, Shrimad Bhagavad Gita is a wonderful book. In it, Lord Krishna has talked about many esoteric things, some of which are related to 'words' and ‘vibrations’ as well. In the Indian Vedic culture, certain words and vibrations are of great importance and ‘Omkara’ is one such word.
In the Gita, Lord Shri Krishna states, among the Yajnas, I am the Japa Yajna and among the words, I am ‘Omkara’. Why did God choose this small word from a group of millions of words? What is that hidden power in this word that makes it so dear to God?
Watch Video here: youtu.be/ZGeAh0GelOw