Listen

Description

जब सब नश्वर है तो जानने, ढूंढने योग्य क्या है?

What is worth knowing in this mortal world?

गीता में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को ज्ञान देते हुए समझाते हैं कि जिनको मारने से तुम संकोच कर रहे हो वो तो पहले से ही मरे हुए हैं। तुम सिर्फ वो करो जो सही है, और युद्ध से मत भागो क्यूंकि वो तुम्हारा कर्म है। जो जन्म लेते हैं वो मरते ही हैं; तुम्हे सिर्फ निमित्त बनना है क्योंकि ये पूरी प्रकृति जन्म लेती है और मरती है। भगवान ये भी बताते हैं कि हालांकि सब कुछ नष्ट होना है फिर भी कुछ है जो जानने और ढूंढने योग्य है। क्या है वो?

https://youtu.be/OuKCgQ2z2vQ