Listen

Description

हेलो दोस्तों

ग्रे मैटर्स पोडकास्ट में आपका स्वागत है। 

अर्जेंटीना! Fifa world Cup का विजेता बना। और लियोनेल मैसी ने दुनिया को मुठ्ठी में कर लिया। जिसका गवाह कतर का लुसैल स्टेडियम बना। अर्जेंटीना 4-2 से पेनाल्टी शूट आउट में जीता। आगामी वर्ष 2026 में कनाडा, अमेरिका और मेक्सिको के शहरों में मिलने का वादे के साथ कतर में चल रहा fifa cup आखिर संपन्न हो गया। दिग्गज स्ट्राइकर लियोनेल मैसी का सन्यास से वापसी कर फीफा कप खेलना सफल रहा। महान मेसी ने अपने जीवन के पांचवें विश्व कप में न केवल अर्जेंटीना के सपने को ही पूरा किया बल्कि मारडोना के विश्व विजेता वाले सपने को पुन: साकार किया। 

इसके इतर लियोनेल मैसी ने फ्रांस के विरूद्ध जीत के साथ अपने उस सपने को पूरा किया जो वह बचपन से देख रहे थे। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी माराडोना ने जब 1986 में आखिरी बार टीम टीम को विश्व विजेता बनाया था, तब एक बच्चे ने यही सपना अपने देश के लिए देखा था। 

कतर फीफा वर्ल्ड कप में कई रिकॉड बनें। विश्व कप में 16 टीमों ने भाग लिया। 21 गोल में योगदान के साथ लियोन मैसी ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अब तक पांच विश्व कप में 13 गोल दागे और 8 गोल का योगदान दिया है। वे इस कतर फीफा वर्ल्ड कप में भी सर्वाधिक सात गोल दागे। 

पेले के क्लब में एमबापे लागातार दो विश्व कप फाइनल में गोल दागने वाले तीसरे खिलाड़ी बनकर दिग्गज पेले और वावा के क्लब में शामिल हुए। एमबापे ने तीन गोल दागकर गोल्डन बूट अपने नाम किया। 36 साल बाद अर्जेंटीना ने ट्रॉफी जीती। तीसरी बार विश्व कप में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया। अर्जेंटीना ने पिछले 43 मैचों में से एक मैच हारा, 30 जीते और 12 मैच ड्रॉ रहा। कनाडा के अल्फोंसो डेविस ने क्रोशिया के खिलाफ दो मिनट का सबसे तेज गोल दागा। मैसी को सबसे ज्यादा चार बार मैन ऑफ मैच से जबकि एमबापे को तीन बार नवाजा गया। डेनमार्क,वेल्स,कतर,ट्यूनीशिया और बेलजियम ने एक- एक गोल किया। चार मैच में एकभी गोल नहीं गंवाने वाली मोरक्को एक मात्र टीम रही।

कतर विश्व कप में विजेता अर्जेंटीना टीम को 440 मिलियन डालर और उप विजेता फ्रांस टीम को 30 मिलियन डालर मिला।

फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल खेल का कुंभ लगाने वाली संस्था है। इसमें 32 देशों के पुरूष वर्ग की राष्ट्रीय टीम भाग लेती है। कतर फीफा कप में अंतिम में 16 टीमें पहुंची थी। यह कुंभ 118 सालों से लग रहा है। सन 1930 से फीफा विश्व कप प्रत्येक चार वर्षों पर आयोजन होता रहा है सिर्फ 1942 और 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के समय विश्व कप का आयोजन नहीं हो सका था। अब तक फीफा कप में सबसे सफलतम टीम ब्राजील की रही है। 118 साल के इतिहास में पांच बार फीफा ट्रॉफी ब्राजील ने अपने नाम किया है।

फुटबॉल का यह महाकुंभ रोमांच की परकाष्ठा के साथ निर्विध्न समाप्त हो गया। 

तो दोस्तों Fifa world cup पर GreyMatters communications की ओर से ये थी एक छोटी सी प्रस्तुति।

अगले पॉडकास्ट में आपसे फिर मुलाकात होगी, तब तक के लिए आप सभी को नमस्कार।