लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल, सफलता आपके कदम चूमेगी, आज नहीं तो कल.... इनकी एक फिल्म का डायलॉग था कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। इन्होंने संघर्ष की मशाल से संघर्ष की मिसाल तक का जो सफर गुज़ारा है वो क़ाबिले तारीफ है। हम सब के लिए यह वाकई प्रेरणादायक है।