शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। कई सालों से इस बात पर चर्चा हो रही थी कि भारत की शिक्षा प्रणाली में बदलाव की आवश्यकता है। देश के भविष्य बच्चों की बुनियाद को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद बड़ा कदम उठाया है। इसलिए 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम श्री योजना का ऐलान किया है। पीएम श्री योजना PM Shri Scheme एक बहुत ही बेहतरीन योजना है जिसमें केंद्र सरकार इस आधुनिक युग के आधार पर स्कूल और शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाना चाहती है। इस योजना के माध्यम से पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप दिया जाएगा एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। यानि पुराने मॉडल के स्कूलों को बदलकर ज्यादा सुंदर, मजबूत और आधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा ताकि सभी बच्चों को आने वाले आधुनिक भविष्य का ज्ञान मिल सके। इस स्कूल में सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी। ये सभी देश के मॉडल स्कूल बनेंगे। साथ ही पीएम श्री योजना बच्चों को अपनी स्वयं की सीखने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनाएगा। वर्तमान समय में सरकार ने 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने की इजाजत दी है। इसके आधार पर अन्य स्कूलों को भी 5 साल के अंतर्गत अपग्रेड किया जाएगा। तो आज इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि पीएम श्री योजना 2022 क्या है और इसका क्या उद्देश्य है ?