आजकल बाजार में 5G स्मार्टफोन (5G smartphone) का सबसे ज्यादा क्रेज है, लोग ऐसे मॉडल्स की तलाश में हैं जो बेस्ट (Best) हों, और उनके बजट में भी हों। शुरूआती दिनों में यह कनेक्टिविटी आपको सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोनों (Premium smartphones) में देखने को मिलती थी लेकिन समय के साथ अब 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध फ़ोन भी 5G सपोर्ट के साथ आ रहे हैं।