वित्तिय सलाहकारों की माने तो हर व्यक्ति को अपने आपातकालीन समय के लिए इतने पैसे बचा कर रखने चाहिए कि यदि किसी वजह से अचानक आपकी जॉब चली जाये और कहीं से भी पैसे आने की उम्मीद न हो, तो उस मुश्किल वक्त में आपके पास इतने पैसे होने चाहिए या आपकी इतनी सेविंग होनी चाहिए कि आपको किसी से उधार न मांगना पड़े। यानि जब आपकी आय के सारे रास्ते बंद हो जाये, तो भी आप कुछ महीनों तक अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। हर किसी को मुश्किल समय के लिए पैसे सेव करके रखने चाहिए और ये जरुरी भी है।