Listen

Description

लोगो  (Logo) टेक्स्ट, इमेज, कलर से मिलकर बना एक Symbol होता है जो आपकी ब्रांड  की पहचान बताता है। यह Text और Image से मिलकर बना होता है। इससे ग्राहकों  को यह पता चलता है कि वह ब्रांड क्या काम करती है। लोगो बनाने के लिए आपको  बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कलर, साइज, सिम्बॉल आदि  क्योंकि आपकी जो ब्रांड है उससे ही आपका Logo मैच होना चाहिये। हर कंपनी के  लोगो में उस कंपनी के राज छुपे होते हैं। हर बड़ी कंपनी, संस्थान, संगठन का  अपना एक लोगो होता है जिससे उस कंपनी की पहचान जुड़ी होती है।