आप कितने कूटनीतिज्ञ हैं या आपके पति या पत्नी का व्यवहार कितना शांत है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि घरों में तर्क और झगड़े होते ही रहते हैं। जानिये सुभाषिनी मुरली के साथ सफल रिश्तों के रहस्य और कैसे वैवाहिक संघर्षों से निपटें। इन चार सुझावों से अपनी शादी और रिश्ते को बेहतर बनाये। अधिक प्रेरणादायक कहानियों के लिए अमोदिनी - आपकी ख़ुशी का रास्ता से जुड़े रहे, सुनते रहे, और खुश रहें!