भाई का दिल जब अपनी बहन को देखता है तब अजीब-सी अनुभूतियों से भर उठता है। थोड़ी-सी जिम्मेदारी, थोड़ी-सी चिंता, थोड़ा-सा प्यार, थोड़ी-सी खुशी, थोड़ी-सी जलन, थोड़ा-सा अधिकार ऐसी ही मिलीजुली भावनाओं के साथ भाई-बहन का बचपन गुलजार होता है।
इसीलिए ये रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर, एक बहन की तरफ से एक भाई के लिए छोटा सा तोहफा है ये एपिसोड। (Dedicated to all Brothers)