इस एपिसोड में है story,poetry,music & knowledge का तड़का, मैने इसमें कन्फ्यूजन के हर पहलू को है पकड़ा। आजकल clients beauty services के लिए आते हैं, पर अधूरी knowledge से धोखा खाते हैं। Confusion लेकर आते हैं, पर solution जानना नही चाहते हैं। shock लग जाता है मुझको, सुनकर उनकी बात, उनको समझना नहीं है, हर किसी के वश की बात। non-certified beautician से ही करवा लेते हैं सारे advance treatment, फिर हो जाते जब खराब hair, skin तो कर लेते self treatment. अगली बार जब salon में आते हैं तो ढेर सारी शिकायतें लाते हैं। क्या है तरीका इन सब problems से बचने का? अजी हमने कहा, थोड़ा कष्ट कीजिए ये podcast episode सुनने का। सुनोगे तो मिल जायेंगे सारे Answer, & I am sure फिर नहीं रहोगे इतने बेखबर। कुछ knowledge मिले आपको तो please share करना मत भूलना, confusion के झूले में और मत झूलना। सुनने ने बाद कुछ भी हो आपके सवाल, भेज देना Spotify पर voice message मुझे है आपका ख्याल। कुछ excited लाऊंगी अगले episode में next week, जिसमें फिर से होगी आपके लिए और भी नई-नई सीख। लिख सकते हो feedback वाला love letter मुझको by email, abha07jain@gmail.com hai mera Id email. Insta handle Abhajain_official पर भी कर सकते हो DM, you can discuss anything about beauty & wellness don't feel any Shame.