जीवन का हर पल चुनौतियों से भरा हुआ है..जीवन में आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटे? क्या चुनौतियों से उत्पन्न कष्ट, परेशानी व समस्या रूपी अभिशाप को वरदान में परिवर्तित कर सकते हैं, यदि हां, तो कैसे? इसी सब के इर्द-गिर्द घूमती डॉ0 गिरीश त्रिपाठी की एक बहुत ही अभिप्रेरित मनोवैज्ञानिक वार्ता..!