किसी भी प्राणी, वस्तु या मिश्रण के गुणधर्म और उनके प्रभावों की शत-प्रतिशत व्याख्या की जा सकती है किन्तु इस धरती पर कुछ ऐसे जीव हैं जो पैदा होने से लेकर केवल समझदार होने तक अपनी आत्मस्थिति और मौलिकता में शुद्ध-बुद्ध रहते है.. आपके लिए उन्हें समझना बहुत दुष्कर कार्य होता है.. सुखमय और प्रसन्नमय जीवन जीने के लिए ऐसे कौन जीव हैं जिनसे दूर रहना चाहिए? प्रस्तुत है, इन्हीं सब मनोग्त्यात्मक झंझावातों और उनसे बचने के उपायों के इर्द गिर्द घूमती डॉ0 गिरीश त्रिपाठी की एक विशेष वार्ता..!!