Listen

Description

गाड़ियों को लेकर ये नया नियम हुआ लागू,  Parivahan मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी | Trigger Newz सरकार ने कार बनाने वाली कंपनियों को कार में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए 'थ्री-पॉइंट' सीट बेल्ट देना जरुरी कर दिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह नियम कार की पिछली सीट में बीच में बैठने वाले यात्री के लिए भी लागू होगा। कार कंपनियों को बीच वाले यात्री के लिए भी थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट देनी होगी।  The government has made it mandatory for car makers to provide 'three-point' seat belts for all passengers in the car. Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari has given this information. He said that this rule will also be applicable for the middle passenger in the back seat of the car. Car companies will also have to provide three-point seat belts for the middle passenger.