कोई नहीं जान सकता कि परमेश्वर के पास आने का सही तरीका कौन सा है जब तक कि पवित्रात्मा में या पवित्रात्मा के साथ प्रार्थना नहीं सीखता l लोग आसानी से कह सकते हैं कि वे परमेश्वर के पास उसके पुत्र के द्वारा आते हैं, परन्तु उनके लिए सबसे कठिन तम बात है कि बिना परमेश्वर के सही तरीके अर्थात पवित्रात्मा के द्वारा परमेश्वर के पास आये.