Listen

Description

वैज्ञानिक विकास और पर्यावरण प्रदूषण : वैज्ञानिक विकास के विविध पक्ष । EP 103 | 1950 से 1959 तक जापान में एक रासायनिक कारखाने में हुई गड़बड़ से दूषित वातावरण किस प्रकार लोगों को हानि पहुंचा रहा था हम उसके बारे में जानेंगे ।इस उदाहरण से हम अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि किस प्रकार वैज्ञानिक विकास कई पक्षों में गलत तथा इंसानी जीवन के लिए खतरा है । सिर्फ विज्ञान के बलबूते पर यह कह देना कि अब हम विकसित हो चुके हैं वह सही नहीं है क्योंकि आज भी हम दूषित वातावरण में रहते हैं तथा वही गंदा सवा हमारी दिक्कतों को बढ़ाता है यह जानते हुए भी हम उसे स्वास के तौर पर लेते हैं जो कि लेना अनिवार्य है ।