वैज्ञानिक विकास और पर्यावरण प्रदुषण : ओजोन परत की क्षति | EP 112 | आज के समय में हम सभी जानते हैं कि ओजोन परत हमारे लिए क्यों जरूरी है ।यहां पर हम इसके रोकथाम तथा यह कितने मीटर की दूरी तक फैला है तथा इसकी मोटाई कितनी है हम उसके बारे में जानेंगे । यहां पर हम यह भी जानेंगे कि किन दो मुख्य योगिकों के अनु के कारण ओजोन का क्षरण होता है ।