नागपुरी भाषा कर मुध कवि : डॉ. कुमारी बासंती । Nagapuri poet : डॉ. कुमारी बासंती । यहां पर हम यह जानेंगे कि डॉक्टर बसंती का पढ़ाई लिखाई किस तरीके से संपूर्ण संपन्न हुआ , तथा उन्हें मेघा छात्रवृति से किस प्रकार लाभ मिला तथा छात्रवृत्ति क्यों आवश्यक है आज के समय में विद्यार्थियों के लिए ; तथा हम यह भी जानेंगे कि किस प्रकार उन्हें हेड मास्टर नी के रूप में कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाने का मौका मिला तो था रांची कॉलेज में संस्थापक अध्यक्ष कैसे बनी ।