Listen

Description

I need your Suggestions Will You Help Me आपने सुना ही होगा की एक अनार और सौ बीमार तो | जब अनेकों प्रेमी श्रोता मुझसे संवाद कर अपनी अपनी बात पूछते हैं तो मैं पशोपेश में पड़ जाता हूँ की किसका उत्तर दूँ और किसका नहीं | चूँकि मेरे सोचने और काम करने की शैली औरों से थोड़ी जुदा हैं | तो कृपया मुझसे ये साँझा करें की मुझे (इस पॉडकास्ट में) सुझाए गए किस टॉपिक पर पॉडकास्ट को जारी रखना चाहिए | ताकि मैं वही कहूँ और प्रसारित करूँ जिसकी समाज और आपको चाह अथवा आवश्यकता हैं |