यह संदेश आपको मदद करेगा यह समझने में की किस प्रकार जिस परमेश्वर के आनंद के बारे में हमने हमेशा से कलीसिया में सुनते आये है वह कैसे भला हम विश्वासियों के लिए एक सुंदर तौफ़ा है और केवल इतना ही नहीं वरन् यह संदेश हमें वह 4 तरीक़ों से अवगत कराता है जिसके द्वारा हम परमेश्वर के आनंद को नित्य हमारे जीवन में कार्यगत होते हुए देख सकते है । [मूल वचन- नहेम्याह 8:10, रोमियों 15:13, गलातियों 5:22, युहन्ना 16:24, भजन संहिता 16:11, 1 इतिहास 16:27, फ़िल्लिपियों 4:4]