क्या एक R&AW अफसर की जिंदगी "टाइगर" के सलमान जैसी होती है? तालिबान की बर्बरतापूर्ण सरकार को अफ़ग़ानिस्तान से हटाने में भारत का क्या योगदान था? पाकिस्तान तालिबान को किस तरह समर्थन देता है? पुलियाबाज़ी के इस अंक में इन सब सवालों का जवाब जानिये श्री आनंद आरणी से -- जिन्होंने भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी R&AW के लिए अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान मामलों पर तक़रीबन तीन दशक काम किया है |