आरएसएस के कार्यक्रमों में आमतौर पर स्वंगसेवक यूनिफॉर्म में जमा होते हैं. ड्रम के बीट्स पर वो मार्च करते हैं. लेकिन आरएस का जोर अब बड़े आयोजन पर है जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे जैसा कि गुवाहाटी और मेरठ में हुआ. संघ के लोग इसका ज़ोर-शोर से प्रचार प्रसार करते हैं.