Listen

Description

Click here to reply to @Rajesh.4u

"ऐसा जीवन जीना वो नास की ओर लेकर जाएगा। जहाँ पर दर्शन की बात नहीं होती, लोग नाश हो जाते हैं, लेकिन जहाँ दर्शन की बात होती है, बात होती है, मेरा उद्देश्य यह है, जीवन में, तो वहाँ पर सफलता है, सुकून है, आसी से है, बरकतें हैं, समृद्धि है, दिल के अन्दर सुकून है। और इस धरती से जाने के समय में भी 1 बड़ी खुशी है की हाँ कर दिया जो मुझे करना था।"