Anwar Maqsood पाकिस्तानी पॉपुलर कल्चर का सबसे अज़ीम और प्रतिष्ठित नाम हैं. टेलीविज़न की दुनिया में उनके शो व्यंग्य और खासकर सियासी व्यंग्य की उत्कृष्टता का पैमाना माने जाते हैं. जब उनके तंजिया शो की बात हो तो उनके बेहद लोकप्रिय शो Loose Talk की बात करना लाजिमी हो जाता है. पाकिस्तान के मशहूर अदाकार Marhum Moin Akhtar के साथ उनका यह शो सैटायर विधा में शायद सबसे लोकप्रिय और सबसे रचनात्मक शो कहा जाएगा. इसके 417 एपिसोड हुए और सारे शो एक से बढ़कर एक.
ऐसी शख्सियत के साथ इंटरव्यू एक सपने के सच होने जैसा था. जाहिर है यह इंटरव्यू उनकी टेलीविज़न के सामने वाली शख्सियत के अलावा उसके इतर पहलुओं की भी पड़ताल करता है. मसलन उनकी पत्नी द्वारा उन पर लिखी गई किताब, उनके बेटे बिलाल मकसूद का मशहूर म्यूज़िक बैंड, हिंदुस्तानी संगीत की महान शख्सियतों के साथ उनका रिश्ता आदि.
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करे: http://bit.ly/NLInterviewAnwarMaqsood
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.