Listen

Description

इससे पहले की चर्चा में इस हफ्ते क्या खास रहा, न्यूज़लॉन्ड्री के पाठकों को हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि आगामी 2 अक्टूबर को न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर हमने एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया है, जिसका शीर्षक है- “गांधी का राष्ट्रवाद बनाम संघ का राष्ट्रवाद: कितने दूर, कितने पास.” कार्यक्रम नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में शाम 6 से 8 बजे तक होगा. ध्यान रहे, इस परिचर्चा में भाग लेने के लिए आपको न्यूज़लॉन्ड्री का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जो पहले से सब्सक्राइबर हैं, वह यहां रजिस्टर कर सकते हैं.राफेल डील को लेकर भाजपा औककांग्रेस के बीच जारी कशमकश, आधार पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, एडल्टरी कानून धारा 497 को निरस्त किया जाना, बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अमिताभ बच्चन का यह कहना, "वह न तो नाना पाटेकर, न ही तनुश्री हैं, ऐसे में वह कुछ नहीं कह सकते", अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े "मस्जिद इस्लाम का अभिन्न अंग है या नहीं" की सुनवाई के दौरान कोर्ट का कहना कि मामले को बड़े बेंच में नहीं भेजा जाएगा, इस हफ्ते चर्चा के प्रमुख विषय रहे हैं.चर्चा के मेहमान पत्रकार रहे एस मेघनाद. साथ ही पैनल में थे न्यूज़लॉन्ड्री संवाददाता राहुल कोटियाल और अमित भारद्वाज. न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने चर्चा का संचालन किया.


Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.