यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार सुबह हुए धमाके में कर्नाटक के हावेरी जिले के एक भारतीय छात्र, नवीन एसजी की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्धग्रस्त शहरों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना को भी ऑपरेशन गंगा से जुड़ने के लिए कहा है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने, अब महारष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक को पूछताछ के लिए तलब किया. आईपीसीसी की रिपोर्ट में सामने आया है कि समुद्र के जल स्तर के बढ़ने से प्रभावित होने वाली आबादी के लिहाज से भारत दुनिया में जलवायु परिवर्तन के सामने सबसे कमजोर देशों में से एक है. गुरुग्राम के सेक्टर 31 के एक रिहायशी इलाके में मंगलवार को पुलिस ने एक बंद घर से आधा दर्जन हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं.
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.