Listen

Description

जीवन में जब सब कुछ ग़लत हो रहा हो तो निराश होना आसान है। लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि दर्द और कष्ट के समय में भी, भगवान हमारे जीवन में काम कर रहे होते हैं। 

केवल समर्पण और प्रभु में सम्पूर्ण विश्वास के द्वारा ही परिस्थितियों का सामना करने के लिए आवश्यक साहस और शक्ति मिलती है जिसके माध्यम से हम कठिनाइनों से गुज़र पाते हैं। 

याद रखें, अगली बार जब आपकी छोटी सी कुटिया जल रही हो- यह प्रभु के अनुग्रह का आह्वान करने वाला धुएँ का एक संकेतक हो सकता है।

http://saibalsanskaar.wordpress.com