जीत सदा उन विशेषताओं की होती है जिनको हम बढ़ावा देते हैं और जिनका अभ्यास करते हैं. हमारे पास अच्छी या बुरी आदतों का विकास करने का विकल्प रहता है. इसलिए यह आवश्यक है कि बच्चों को बचपन से ही सही आदर्श सीखाए जाएँ ताकि वह अच्छे मनुष्य व संसार के बेहतर नागरिक बन सकें.
http://saibalsanskaar.wordpress.com