सलमान के तमाम फैन इंतजार कर रहे हैं उनकी फिल्म टाइगर- 3 का...एक बात और आपको बता दें कि सलमान की फिल्म के आंकड़े बॉक्स ऑफिस में कुछ इस तरह के रहे हैं कि उनके सामने कोई दूर-दूर तक नजर नहीं आता...जी हां सलमान वो एक्टर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ से ज्यादा फिल्में दी हैं...।