गुजरात में मोदी की सुनामी में कोई नहीं टिक पाया...जो गुजरात में अबतक नहीं हो पाया था...वो हो गया..मोदी की सुनामी में पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए...बीजेपी के गढ़ में नरेंद्र और भूपेंद्र के विजयी रथ के आगे ना पंजा टिक पाया...और ना झाड़ू सफाई कर पाई...जबकि 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया..बीजेपी को यहां 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ा...जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है...