Listen

Description

एलन मस्क की एंट्री के बाद से लगातार ट्विटर में बदलाव हो रहे हैं.. कुछ ऐसे बदलाव भी हुए हैं, जिनकी किसी ने  कल्पना भी नहीं की थी. ऐसा ही एक बदलाव था.. ट्विटर के Logo का बदल जाना. Logo बदलना किसी भी ब्रांड के लिए बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि इससे पहचान जुड़ी होती है..मगर Elon Musk ने ट्विटर के Logo यानी 'चिड़िया' को Doge से रिप्लेस कर दिया है..ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि 20 अप्रैल के बाद ब्लू टिक भी हट जायेगा..क्या है पूरा मामला जानने के लिए सुनिए हमारा ये खास एपिसोड सिर्फ Podcast 24 आवाज सबकी पर..।

Support the show